कथावाचक मुकुटमनी यादव के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ रैली

विरोध प्रदर्शन के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हीरापुर थाना प्रभारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

By GANESH MAHTO | June 30, 2025 12:45 AM
feature

हीरापुर थाने के जरिये जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन आसनसोल. उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव समाज के कथावाचक मुकुट मनी यादव के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आसनसोल में यादव समाज के पूर्व सेक्रेटरी संजीत कुमार यादव की अगुवाई में सदस्यों ने रैली निकाली. विरोध प्रदर्शन के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हीरापुर थाना प्रभारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद अनूप माजी और वार्ड संख्या 77 के पार्षद गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे. संजीत यादव ने कहा कि यूपी के इटावा जिले में कथावाचक मुकुट मनी यादव के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, उसकी यादव समाज कड़ी निंदा करता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है. भारी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल ः रैली में यादव समाज के सदस्यों में जिया लाल यादव, केशव राम यादव, धर्मेंद्र यादव, रामनाथ यादव, हरे राम यादव, सुदर्शन यादव, लालता यादव, बिट्टू यादव, मनोज यादव, हैदर मंडल, दीपक यादव, महावीर यादव समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version