आरकेएम के माध्यमिक पास विद्यार्थियों को मिले रिजल्ट

माध्यमिक परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन रहा. जिले में आसनसोल स्थित रामकृष्ण मिशन विद्यालय ने इस बार भी अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को कायम रखते हुए श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | May 3, 2025 10:00 PM
an image

आसनसोल.

माध्यमिक परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन रहा. जिले में आसनसोल स्थित रामकृष्ण मिशन विद्यालय ने इस बार भी अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को कायम रखते हुए श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया. जिले की शीर्ष 10 जिला स्तरीय सूची में कुल 18 छात्र-छात्राएँ स्थान प्राप्त कर सके. जिनमें से 10 अकेले रामकृष्ण मिशन विद्यालय के हैं. इस सूची में 684 अंकों के साथ संयुक्त रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यालय के अभ्र राय और सौमिक दे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शनिवार को एक कार्यक्रम में आसनसोल रामकृष्ण मिशन हाइ स्कूल के सचिव सोमात्मानंद महाराज ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के बीच रिजल्ट वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version