स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की उठाई मांगरानीगंज. शुक्रवार दोपहर आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों ने काली पहाड़ी मोड़ की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर नाराजगी जताई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान कैसर उर्फ बब्बन (35) और मिराज (30) के रूप में हुई है. दोनों रानीगंज के 35 नंबर वार्ड के निवासी थे. शुक्रवार दोपहर वे मोटरसाइकिल से आसनसोल से रानीगंज की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से आये एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
हादसों की श्रृंखला से स्थानीय लोग आक्रोशित
स्थानीय लोगों का कहना है कि काली पहाड़ी मोड़ पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही इसी स्थान पर डामरा निवासी एक युवक की मौत हुई थी. अब दो और जानें चली गयीं. लोगों का आरोप है कि इस इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण का अभाव है. चारों ओर से गाड़ियां आती हैं लेकिन न स्पीड ब्रेकर है, न ट्रैफिक सिग्नल और न ही पुलिस की निगरानी. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने और ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की मांग की है ताकि आगे और जानें न जाएं. यह हादसा क्षेत्र में ट्रैफिक अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही की गंभीरता को उजागर करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है