आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की टीम ने एक महिला यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे लौटा दिया. यह कार्रवाई मंगलवार की शाम की गयी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, एएसआइ ओएन मिश्रा, कांस्टेबल बबन बाउरी और महिला कांस्टेबल के तेजा प्लेटफॉर्म संख्या-03 की जांच कर रहे थे.
By AMIT KUMAR | April 30, 2025 9:34 PM
बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की टीम ने एक महिला यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे लौटा दिया. यह कार्रवाई मंगलवार की शाम की गयी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, एएसआइ ओएन मिश्रा, कांस्टेबल बबन बाउरी और महिला कांस्टेबल के तेजा प्लेटफॉर्म संख्या-03 की जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के सामने बैठने की बेंच पर एक कीपैड मोबाइल देखा. उन्होंने तुरंत यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मोबाइल पर दावा नहीं किया. इसके बाद मोबाइल को “ऑपरेशन अमानत ” के तहत बरामद कर आरपीएफ पोस्ट में जमा कर दिया गया. साथ ही पीए सिस्टम के जरिये स्टेशन प्रबंधक बांकुड़ा को सूचना देकर मोबाइल की घोषणा भी करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है