नियम तोड़ने पर बर्नपुर स्टेशन से चार लोग गिरफ्तार

बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चार लोगों को रेलवे नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम आकाश शर्मा, दिवाकर मिश्रा, सतवंत सिंह वर बिप्लब नंदी बताये गये हैं.

By AMIT KUMAR | May 29, 2025 9:55 PM
feature

बर्नपुर.

बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चार लोगों को रेलवे नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम आकाश शर्मा, दिवाकर मिश्रा, सतवंत सिंह वर बिप्लब नंदी बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने बर्नपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी की. इस दौरान चारों व्यक्तियों को रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुये पकड़ा गया. जांच में उनके विरुद्ध दोष प्रमाणित होने पर उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपियों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आकाश शर्मा के विरुद्ध सी 3 सी 273 / 2025 यू/एस-156 रेलवे अधिनियम, दिवाकर मिश्रा के विरुद्ध सी 3 सी 274/2025 यू / एस-162 रेलवे अधिनियम, सतवंत सिंह के विरुद्ध सी 3 सी 275/2025 यू/एस-156 रेलवे अधिनियम, बिप्लब नंदी के विरुद्ध सी 3 सी 276/2025 यू/एस-145(बी) रेलवे अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया. आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे छापेमारी अभियान चलाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिनियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version