बांकुड़ा : आरपीएफ ने यात्री का खोया हुआ बैग लौटाया

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का खोया हुआ बैग बरामद कर उसे लौटा दिया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, एससीएनएल आद्रा रेल मदद को एक यात्री द्वारा बैग खोने की सूचना दी गयी थी.

By AMIT KUMAR | March 12, 2025 9:47 PM
an image

बांकुड़ा.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का खोया हुआ बैग बरामद कर उसे लौटा दिया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, एससीएनएल आद्रा रेल मदद को एक यात्री द्वारा बैग खोने की सूचना दी गयी थी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ ओएन मिश्रा, कांस्टेबल एके मंडल और लेडी कांस्टेबल डी कुमारी ने बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जांच शुरू की. जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित कैंटीन के पास एक बेंच पर काले रंग का बैग मिला. इसे ऑपरेशन अमानत के तहत सुरक्षित बरामद किया गया.

दस्तावेज सत्यापन के बाद सौंपा गया बैग

शिकायतकर्ता को बैग प्राप्त करने के लिए उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में उपस्थित होने की सलाह दी गयी थी. बाद में यात्री के रिश्तेदार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बैग को उचित पहचान सत्यापन के साथ सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version