डकैती की साजिश करते सात लोग अरेस्ट, भेजे गये जेल

दुर्गापुर थाने की फरीदपुर फांड़ी की पुलिस ने इलाके में डकैती की साजिश करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उनके पास से धारदार हथियार जैसे लोहे की छड़ें और आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त विभिन्न औजार बरामद किये गये.

By AMIT KUMAR | May 3, 2025 9:35 PM
an image

दुर्गापुर.

दुर्गापुर थाने की फरीदपुर फांड़ी की पुलिस ने इलाके में डकैती की साजिश करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उनके पास से धारदार हथियार जैसे लोहे की छड़ें और आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त विभिन्न औजार बरामद किये गये. शनिवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपियों में छह के नाम शमीम अंसारी, मोहम्मद साहिल, शेख सूरज, कृष्णा मंडल, लक्ष्मण हांसदा व तारापद भुईंया बताये गये हैं. इनमें पांच आरोपी दुर्गापुर एवं बाकी दो लोग रानीगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सातों बदमाश देर रात इलाके के एक मैदान में एकत्र हुए थे. तभी गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें देखा. पुलिस ने सबको हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उनके बयानों में विसंगतियां पायी गयीं. तलाशी के दौरान उनके पास से धारदार हथियार और आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होनेवाले औजार बरामद किये गये. पुलिस का कहना है कि अपराधियों का गिरोह रात में किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए इलाके में इकट्ठा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version