दुर्गापुर : बिजली विभाग की अनियमितताओं के खिलाफ गोपाल माठ में चला हस्ताक्षर अभियान

इस अभियान में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर कर विभाग के प्रति नाराजगी जतायी.

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 12:13 AM
an image

पांच सूत्री मांगों को लेकर भूमि रक्षा कमेटी ने उठायी आवाज, आंदोलन की दी चेतावनी दुर्गापुर. शहर के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपाल माठ पानी टंकी के समीप रविवार को भूमि रक्षा कमेटी की ओर से बिजली विभाग की अनियमितताओं के खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर कर विभाग के प्रति नाराजगी जतायी. कमेटी के सचिव ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में लगातार बाधा आ रही है और विभागीय उदासीनता के कारण समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल ः ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने कहा कि एक तरफ यदि उपभोक्ता एक दिन भी बिजली बिल भरने में देरी करता है, तो विभाग तुरंत कनेक्शन काट देता है. लेकिन जब घंटों तक लोड शेडिंग या शटडाउन से लोग परेशान होते हैं, तो विभाग मौन साध लेता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग जल्द सभी मांगों को पूरा नहीं करता, तो संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन छेड़ा जायेगा. ग्रामवासियों का कहना है कि वे अब और बिजली संकट बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह हस्ताक्षर अभियान आंदोलन की शुरुआत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version