2030 तक 5000 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा डीवीसी: चेयरमैन सुरेश कुमार

डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) वर्ष 2030 तक 5000 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा. बुधवार को रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन (आरटीपीएस) के दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने यह बात कही.

By AMIT KUMAR | April 30, 2025 9:45 PM
an image

पुरुलिया.

डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) वर्ष 2030 तक 5000 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा. बुधवार को रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन (आरटीपीएस) के दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने यह बात कही. इस मौके पर जिला सभापति निवेदिता महतो, भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, विधायक नदियार चांद बाउरी, विधायक विवेकानंद बाउरी, आरटीपीएस के मुख्य परियोजना अधिकारी आरके समल सहित कई अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इसके अलावा, पंचेत, माइथन और तिलहिया सहित कई क्षेत्रों में डीवीसी 3500 मेगावाट सौर ऊर्जा का भी उत्पादन करेगा. सुरेश कुमार के अनुसार, इससे भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि मार्च 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरटीपीएस के दूसरे चरण की आधारशिला रखी गयी थी. अब भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है.

राजनीतिक तनाव भी रहा मौजूद

कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो के भाषण पर तृणमूल कांग्रेस और माकपा के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद ने भूतपूर्व सांसद वासुदेव आचार्य, जिन्होंने इस परियोजना की शुरुआत में अहम भूमिका निभायी थी, का नाम नहीं लिया. जबकि कार्यक्रम के दौरान वासुदेव आचार्य की मूर्ति का भी अनावरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version