प्रधानमंत्री की सभा के बाद मैदान को नुकसान, छह से सात महीने तक उपयोग न होने की आशंका
खेल संगठनों की बैठक में चिंता जतायी गयी
विश्वजीत विश्वास ने बताया कि उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट में 40 वर्षों तक सेवा दी है और ट्रेड यूनियन से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के कारण स्टेडियम का मैदान पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इससे शहर के खेल प्रेमियों में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि खेल संगठनों की ओर से डीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर मैदान को खेलने योग्य बनाने की मांग की जायेगी. ‘मैदान तैयार करने में लगेंगे 6-7 महीने’ ः संगठनों का कहना है कि मैदान को वर्तमान स्थिति से खेल योग्य बनाने में कम से कम छह से सात महीने लग सकते हैं. इस दौरान नियमित अभ्यास करने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बच्चों का अभ्यास अब कहां होगा? बैठक में बताया गया कि यह मैदान ऐतिहासिक महत्व रखता है. यहां कपिल देव, सुनील गावस्कर और कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आ चुके हैं. इसी मैदान से कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
जल्द मरम्मत नहीं हुई तो होगा आंदोलन
खेल संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर मैदान की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे शहरवासियों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है