मंत्री ने किया एमएएमसी के विभिन्न इलाकों में विकास कार्य का उद्घाटन
आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से एमएएमसी के विभिन्न इलाकों में राज्य सरकार की पहल पर कई विकास कार्य की शुरुआत की.
By AMIT KUMAR | June 2, 2025 9:56 PM
दुर्गापुर.
आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से एमएएमसी के विभिन्न इलाकों में राज्य सरकार की पहल पर कई विकास कार्य की शुरुआत की. मौके पर राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता विभाग के कार्यवाहक मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, पूर्व पार्षद दीपांकर लाहा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
स्थानीय निवासी गोपाल चंद्रा ने कहा कि लंबे समय से सामुदायिक शौचालय और शेड की मांग थी. उस मांग के अनुपालन में कई लाख रुपये की लागत से शेड और शौचालय का निर्माण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है