नियुक्ति प्रक्रिया से कोई नेता जुड़ा, तो होगी कार्रवाई : ऋतब्रत

शनिवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में जिला प्रशासन की ओर से लघु उद्योग को बढ़ावा देने एवं श्रमिकों के साथ तालमेल बनाने के लिए बैठक की गयी, जिसमें शहर व आसपास के सरकारी एवं निजी संयंत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:47 PM
feature

दुर्गापुर.

शनिवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में जिला प्रशासन की ओर से लघु उद्योग को बढ़ावा देने एवं श्रमिकों के साथ तालमेल बनाने के लिए बैठक की गयी, जिसमें शहर व आसपास के सरकारी एवं निजी संयंत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी, राज्य के पंचायत ग्रामीण विकास एवं सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण(एडीडीए) के चेयरमैन कबी दत्ता, जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी, निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. ऋतब्रत ने फिर श्रमिकों की नियुक्ति प्रक्रिया से आइएनटीटीयूसी की भूमिका को सिरे से नकारते हुए कहा कि किसी भी प्लांट में श्रमिकों की नियुक्ति से हमारी यूनियन का कोई वास्ता नहीं होगा. यदि श्रमिकों की नियुक्ति प्रक्रिया से कोई भी नेता जुड़ा पाया गया, तो उसके खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. यह भी कहा कि कारखाने में भर्ती रोजगार रोजगार पोर्टल के तहत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version