सीबीएसइ रिजल्ट : नतीजों में डीएवी मॉडल स्कूल के विद्यार्थी भी निखरे
मंगलवार को सीबीएसइ बोर्ड का 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. डीएवी मॉडल स्कूल 2024-25 में 10वीं कक्षा से स्कूल का औसत 84.6 फ़ीसदी रहा. 90 फ़ीसदी से ज़्यादा अंक प्राप्त करनेवालों में कुल 170 विद्यार्थी शामिल रहे. 98 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है.
By AMIT KUMAR | May 13, 2025 9:53 PM
दुर्गापुर.
मंगलवार को सीबीएसइ बोर्ड का 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. डीएवी मॉडल स्कूल 2024-25 में 10वीं कक्षा से स्कूल का औसत 84.6 फ़ीसदी रहा. 90 फ़ीसदी से ज़्यादा अंक प्राप्त करनेवालों में कुल 170 विद्यार्थी शामिल रहे. 98 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है.कक्षा दसवीं में कुल 395 विद्यार्थी शामिल हुए थे.कक्षा दसवीं में अनुरित सिंहा महापात्र 98.6 फ़ीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं अन्वेषा मंडल 98.4 फ़ीसदी अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं. देवमाल्य रॉय 98.2 फ़ीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर प्राप्त किया.
कक्षा बारहवीं में अंकिता रजक 99.2 फ़ीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बनी.वहीं अद्रिजा हालदार और त्रिपर्णा मुखर्जी संयुक्त रूप से 96.6 फ़ीसदी अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. तुषार सोमानी 97.4 फ़ीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है