आसनसोल. बुधवार को बीबी कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से पर्यावरण परिवर्तन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरणीय बदलावों के कारणों और समाधान पर गहन चर्चा की गयी. इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बसु ने बताया कि यह सेमिनार पर्यावरण परिवर्तन को लेकर एक श्रृंखला की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि 3 मई और 7 मई को भी इसी विषय पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. डॉ बसु ने कहा कि जैसे-जैसे आधुनिकता बढ़ रही है, उसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस समस्या को समझने और उसके समाधान के लिये युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है.
संबंधित खबर
और खबरें