पर्यावरण परिवर्तन पर बीबी कॉलेज में हुआ सेमिनार, युवाओं को दी जागरूकता की सीख

बुधवार को बीबी कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से पर्यावरण परिवर्तन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरणीय बदलावों के कारणों और समाधान पर गहन चर्चा की गयी. इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बसु ने बताया कि यह सेमिनार पर्यावरण परिवर्तन को लेकर एक श्रृंखला की शुरुआत है.

By AMIT KUMAR | April 30, 2025 9:42 PM
an image

आसनसोल. बुधवार को बीबी कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से पर्यावरण परिवर्तन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरणीय बदलावों के कारणों और समाधान पर गहन चर्चा की गयी. इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बसु ने बताया कि यह सेमिनार पर्यावरण परिवर्तन को लेकर एक श्रृंखला की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि 3 मई और 7 मई को भी इसी विषय पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. डॉ बसु ने कहा कि जैसे-जैसे आधुनिकता बढ़ रही है, उसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस समस्या को समझने और उसके समाधान के लिये युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने रखा विचार

बीबी कॉलेज के भूगोल विभाग के अन्य अध्यापकों ने भी छात्रों को संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वी ही जीवन का एकमात्र स्रोत है, और इसकी रक्षा करना मानव जाति की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और पर्यावरण को लेकर कई सवाल पूछे. कॉलेज प्रशासन ने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को आगे भी जारी रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version