ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के ”झांकी” वाल पोस्टर का विमोचन
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र से प्रकाशित होनेवाले चातुर्मासिक वाल पोस्टर ''झांकी'' के नये अंक (दिसंबर 2024 - मार्च 2025) का विमोचन किया गया. यह विमोचन क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा ने किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक गौतम और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पूजा एक्का सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
By AMIT KUMAR | May 13, 2025 9:30 PM
जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र से प्रकाशित होनेवाले चातुर्मासिक वाल पोस्टर ””झांकी”” के नये अंक (दिसंबर 2024 – मार्च 2025) का विमोचन किया गया. यह विमोचन क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा ने किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक गौतम और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पूजा एक्का सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे. विमोचन के बाद महाप्रबंधक ने ””झांकी”” वाल पोस्टर की सराहना करते हुए कहा कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से प्रकाशित यह वाल पोस्टर एक ऐसा मंच है, जो पिछले चार महीनों की प्रमुख गतिविधियों को एक साथ प्रस्तुत करता है.इस प्रकार, ””झांकी”” केवल एक वाल पोस्टर ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ का रूप ले लेता है और अपने नाम को पूरी तरह से सार्थक करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है