एसयूसीआइ-सी ने राज्य सरकार को जम कर कोसा

शुक्रवार को शहर के सिटी सेंटर इलाके में एसयूसीआइ-सी की ओर से कोलकाता के विकास भवन के पास आंदोलनरत शिक्षकों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 17, 2025 1:44 AM
feature

आंदोलनरत शिक्षकों पर पुलिसिया कार्रवाई को बताया बर्बर

प्रतिनिधि, दुर्गापुर

शुक्रवार को शहर के सिटी सेंटर इलाके में एसयूसीआइ-सी की ओर से कोलकाता के विकास भवन के पास आंदोलनरत शिक्षकों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये गये. संगठन के सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि विकास भवन में नौकरी गंवाने वाले योग्य शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के न्यायोचित आंदोलन पर तृणमूल के उपद्रवियों और पुलिस ने जिस तरह से हमला किया है और उन्हें प्रताड़ित किया है. यह अन्याय है , पुलिस के क्रूर लाठीचार्ज के कारण कुछ लोगों की आंखें चली गई हैं, कुछ के हाथ टूट गए हैं. राज्य सरकार के इस तरह के बर्बर व्यवहार से स्तब्ध हैं. संगठन की ओर से घटना की कड़ी निंदा की जा रही हैं. एसयूसीआइ-सी ने योग्य शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों की सम्मानजनक बहाली और दोषी पुलिस वालों को दंडित करने की मांग की. मौके पर संगठन के जिला समिति सदस्य सुचेता कुंडू, जिला सचिव सुदीप मंडल, जिला सचिव रूबी मंडल, स्वपन मुंशी के साथ युवा संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version