चोर के हिंसक होने पर अपने बचाव में एएसआइ ने चला दी गोली

न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित आवासन में एक पुलिस अधिकारी (एएसआइ) के घर में चोरी करने घुसे आरोपी को देखते ही पुलिसवाले ने रुकने को कहा, जिस पर चोर थमने के बजाय हिंसक हो गया. इस पर एएसआइ ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चला दी. इससे चीरी का आरोपी राजेश दास जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा. वह झारखंड का रहनेवाला बताया गया है.

By AMIT KUMAR | May 12, 2025 9:52 PM
an image

दुर्गापुर.

न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित आवासन में एक पुलिस अधिकारी (एएसआइ) के घर में चोरी करने घुसे आरोपी को देखते ही पुलिसवाले ने रुकने को कहा, जिस पर चोर थमने के बजाय हिंसक हो गया. इस पर एएसआइ ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चला दी. इससे चीरी का आरोपी राजेश दास जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा. वह झारखंड का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो एएसआइ संजीव सरकार दुर्गापुर के विधाननगर से लगे डीडीए मार्केट इलाके में रहते हैं. रविवार देर रात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अपने घर के पास पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति वहां से निकल कर भाग रहा है. संजीव ने चोर को रुकने को कहा, पर अनसुना करते हुए चोर उलटे पुलिस को धमकाने लगा और हमला करने को बढ़ गया. तभी संजीव सरकार ने आत्मरक्षा में अपनी रिवॉल्वर से उस पर गोली चला दी. गोली आरोपी की कमर के नीचे पैर के एक हिस्से को छूते हुए निकल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version