आसनसोल स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार, बैग से बरामद हुए 57 बियर कैन
शादी-ब्याह के मौसम में एक बार फिर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. इसी संदर्भ में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर बीती रात जीआरपी ने एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:29 PM
आसनसोल.
शादी-ब्याह के मौसम में एक बार फिर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. इसी संदर्भ में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर बीती रात जीआरपी ने एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के फतुहा (गोविंदपुर) का रहने वाला है. पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जीआरपी के अनुसार, लगन के मौसम में शराब की तस्करी को रोकने के लिए स्टेशन और ट्रेनों में जांच अभियान और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है