सेलफोन चोरी में लिप्त तमिलनाडु गैंग का भंडाफोड़, तीन सदस्य हुए गिरफ्तार
पश्चिम व पूर्व बर्दवान और बांकुड़ा में स्मार्टफोन व लैपटॉप उड़ाने के पीछे तमिलनाडु गिरोह का कोकओवन थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस गिरोह के तीन सदस्यों को दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से तीन लैपटॉप व 34 स्मार्टफोन जब्त किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी करने से पहले चिह्नित इलाके में गूंगे-बहरे के रूप में जाकर आरोपी रेकी किया करते थे.
By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:49 PM
दुर्गापुर.
पश्चिम व पूर्व बर्दवान और बांकुड़ा में स्मार्टफोन व लैपटॉप उड़ाने के पीछे तमिलनाडु गिरोह का कोकओवन थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस गिरोह के तीन सदस्यों को दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से तीन लैपटॉप व 34 स्मार्टफोन जब्त किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी करने से पहले चिह्नित इलाके में गूंगे-बहरे के रूप में जाकर आरोपी रेकी किया करते थे. तसल्ली होने के बाद चिह्नित इलाके से सेलफोन, लैपटॉप व आधुनिक गैजेट चुरा लिया करते थे. इन चोरियों को तमिलनाडु गिरोह अंजाम दिया करता था. यह खुलासा उस गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी से हुआ है. चोरी के मामलों की पड़ताल में जुटी कोकओवन थाने की पुलिस टीम ने रविवार रात लिलुआ बांधबस्ती के एक आवास में छापेमारी करके चोरी के तीन लैपटॉप और 34 मोबाइल फोन बरामद किये. आरोपियों के नाम कुमार अप्पा राव , जी कुमार और पी बालाजी बताये गये हैं. सभी आरोपी तमिलनाडु के वेल्लोर इलाके के अंबूर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को छह दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया.
कैसे अंजाम देते थे घटनाएं
चोरी किये गये लैपटॉप व मोबाइल फोन को चेन्नई ले जाकर आरोपी बेच दिया करते थे. इस बारे में पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हवालात में आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है