की गयी है वृद्ध गार्ड की हत्या परिजनों ने जताया शक

दुर्गापुर स्टील टाउनशिप स्थित एचएससीएल कॉलोनी के गोदाम से बुधवार शाम बुजुर्ग सुरक्षाकर्मी का सड़ा-गला शव पाया गया है. मृतक का नाम मंगल पासवान(60) और ठिकाना टाउनशिप का नागार्जुन इलाका बताया गया है.

By AMIT KUMAR | July 3, 2025 9:30 PM
an image

दुर्गापुर.

दुर्गापुर स्टील टाउनशिप स्थित एचएससीएल कॉलोनी के गोदाम से बुधवार शाम बुजुर्ग सुरक्षाकर्मी का सड़ा-गला शव पाया गया है. मृतक का नाम मंगल पासवान(60) और ठिकाना टाउनशिप का नागार्जुन इलाका बताया गया है. परिजनों ने पुलिस से वृद्ध की हत्या का शक जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इससे पहले पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो मंगल पासवान लंबे समय से कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे. बीते दो दिनों से वह अपने घर नहीं गये थे. परिजनों ने जब उन्हें फोन किया, तो फोन नहीं उठा. उस रात मंगल पासवान को खोजते हुए उनकी सास कॉलोनी में आयीं, जहां देखा कि गोदाम का दरवाजा खुला था और अंदर मंगल पासवान का शव देख वह चीख पड़ीं. फिर घटना की खबर परिजनों को दी. मंगल पासवान के बेटे राजेश पासवान ने बताया कि वह करीब छह वर्ष पहले यहां काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version