दुर्गापुर : ट्रैफिक नियमों के प्रति युवाओं का सजग होना जरूरी : एसीपी

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के ट्रैफिक विभाग की ओर से एक से सात जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:57 PM
an image

दुर्गापुर.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के ट्रैफिक विभाग की ओर से एक से सात जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके मद्देनजर बुधवार को शहर के गांधी मोड़ ओवरब्रिज के पास दुर्गापुर ट्राफिक गार्ड की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया.

इसलिए हर वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. ऐसा करने से हादसे घटते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगायें और चौपहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें. सड़क पार करते समय सिग्नल को देख कर ही पार करें, सड़क पार करते वक्त मोबाइल फोन को बंद कर सड़क पार करें. सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों खास कर युवाओं को जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version