काजी नजरुल इस्लाम की शख्सियत में बीवी प्रमिला देवी का योगदान है अविस्मरणीय

पश्चिम बंगाल सरकार के युवा आवासन में जामुड़िया, चुरुलिया दोलनचांपा नजरुल फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय साहित्य सम्मान समारोह संपन्न हो गया. इसमें बांग्ला साहित्य के कई प्रमुख साहित्यकारों व लेखकों को सम्मानित किया गया.

By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:59 PM
an image

जामुड़िया.

पश्चिम बंगाल सरकार के युवा आवासन में जामुड़िया, चुरुलिया दोलनचांपा नजरुल फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय साहित्य सम्मान समारोह संपन्न हो गया. इसमें बांग्ला साहित्य के कई प्रमुख साहित्यकारों व लेखकों को सम्मानित किया गया. दो दिवसीय आयोजन 30 जून को काजी नजरुल इस्लाम की पत्नी प्रमिला देवी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. फाउंडेशन की सोनाली काजी ने बताया कि यह कार्यक्रम 1993 से लगातार आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काजी नजरुल इस्लाम के यशस्वी व्यक्तित्व में उनकी बीवी प्रमिला देवी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

समारोह के दौरान काजी महीदुल हुसैन, काजी रिजाउल करीम, कवि अरुण चक्रवर्ती, रामदुलाल बसु और डॉ विधान चंद्र राय को याद किया गया और उनके योगदान को सराहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version