गेमिंग ऐप से मिले रुपयों को सीएबी व क्रिकेटरों पर खर्च करने का दावा, लेटर हेड पर लिखी इबारत से हड़कंप

आइपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के फटिकपाड़ा पद्मा तालाब इलाके के निवासी सोनू सोनकर और आसनसोल जिला अस्पताल के पीछे सरस्वतीपल्ली इलाके का निवासी दुर्गा बर्मन के पास से जो कागजात मिले हैं, उन्हें देख कर पुलिस भी हैरान है.

By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:14 PM
an image

आसनसोल.

आइपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के फटिकपाड़ा पद्मा तालाब इलाके के निवासी सोनू सोनकर और आसनसोल जिला अस्पताल के पीछे सरस्वतीपल्ली इलाके का निवासी दुर्गा बर्मन के पास से जो कागजात मिले हैं, उन्हें देख कर पुलिस भी हैरान है. द क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी), डॉ.बीसी राय क्लब हाउस इडेन गार्डेन्स कोलकाता के नाम से दो दस्तावेज की प्रतियां मिलीं हैं, जिनमें लिखा है कि क्रेक्स, स्टंप्स, नाइट क्लब, एमपीएल प्रो, औरा 444.कॉम, औरा 444.बिज, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ड्रीम 444.क्लब, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.किंग 444.कॉम, सुपर 555.कॉम, सुपर 777.कॉम, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्काईएक्स.आर्ट, मास्टरबुक 247.कॉम, एजी.स्काईएक्सज — ये सारी क्रिकेट खेल से जुड़ी अधिकृत वेबसाइटें हैं, जो सीएबी कोलकाता और खिलाड़ियों के विकास के लिए लोगों के साथ पैसे का लेनदेन करती हैं. सूत्रों की मानें, तो इसकी सत्यता या प्रामाणिकता की जांच को लेकर पुलिस की एक टीम को कोलकाता रवाना किया गया है. उक्त दोनों आरोपी फिलहाल चार दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात के अंदर हैं. इस मामले की गहन पड़ताल में खुफिया विभाग(डीडी) की टीम जुट गयी है. रिमांड अवधि में दुर्गा ने बताया कि सट्टेबाजी का सरगना सोनू है और उसके जैसे अनेक युवक इस गोरखधंधे से जुड़े हैं. बुकिंग की कुल राशि का 10 फीसदी कमीशन के रूप में उन्हें मिलता है. आइपीएल में हर गेंद पर लोग दांव लगाते हैं, जिसका सारा कच्चा चिट्ठा इनलोगों के मोबाइल फोन से पुलिस ने बरामद किया है. व्हाट्सऐप पर चैटिंग के जरिये लोग इन्हें दांव लगाने के लिए कहते थे. जिसका पूरा ब्योरा पुलिस ने निकाला है, जिसे बारीकी से खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version