रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ चौकी अंतर्गत श्री खाटू श्याम मंदिर के समीप सदानंद चक्रवर्ती लेन में बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी. दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उनके सोने के गहने लूट लिये और फरार हो गये.
कागज और प्लास्टिक की थैली में की गयी चालाकी पीड़ित महिला के बेटे राजकुमार गढ़वाला तथा पप्पू गढ़वाला ने बताया कि उनकी मां डर गयीं और उन्होंने अपने हाथ की सोने की चेन, सोने की दो चूड़ियां और एक अंगूठी निकालकर उस व्यक्ति को दे दी. ठग ने उन गहनों को एक कागज में मोड़ा और फिर उन्हें एक प्लास्टिक की थैली में डालकर चंद्रकला गढ़वाला को वापस दे दिया. इसके बाद दोनों अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये.
पीड़ित महिला चंद्रकला गढ़वाला ने बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस इस अनोखे तरीके से हुई ठगी की घटना की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में डर का माहौल है. गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्तों का आगमन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है