नाबालिग से दरिंदगी का दोस्तों ने बनाया वीडियो

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में एक ही दिन में तीन अलग-अलग थानों में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की घटना विरले है. लेकिन सोमवार को दो नाबालिग और एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म की प्राथमिकी दुर्गापुर, अंडाल और जमुड़िया थाने में दर्ज हुई.

By AMIT KUMAR | April 29, 2025 9:52 PM
an image

आसनसोल/दुर्गापुर.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में एक ही दिन में तीन अलग-अलग थानों में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की घटना विरले है. लेकिन सोमवार को दो नाबालिग और एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म की प्राथमिकी दुर्गापुर, अंडाल और जमुड़िया थाने में दर्ज हुई. अंडाल की घटना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो भी बनाया गया. दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग है. दुर्गापुर में पिता और चाचा के साथ जा रही 13 साल की एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई, विरोध करने चाचा की पिटाई हुई. जामुड़िया की घटना में घर के चारदीवारी के अंदर शौच करने निकली महिला के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके पति की जमकर पिटाई भी हुई. तीनों घटनाओं में कुल छह आरोपी अरेस्ट हुए हैं.

एक दिन में दुष्कर्म के तीन मामले हुए दर्ज

केस नंबर – 1

अंडाल थाना क्षेत्र सिदुली दिघीर बागान इलाके के निवासी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा दस में पढ़ती है. दोपहर को वह ट्यूशन पढ़कर आ रही थी. उसी दौरान एक युवक ने उसे घर तक छोड़ देने को कहकर अपने साथ गाड़ी में बैठाया. रास्ते में वह उनकी बेटी को दिघीरबाड़ी इलाके में स्थिति राज हरिजन के घर बहाना बनाकर ले गया. जहां जबरन उसके कपड़े उतारे और दुष्कर्म किया. उसका एक साथी शिवशंकर राउत ने वीडियो बनाया. धमकी दी गयी कि किसी को यह बात बताई तो परिणाम भयानक होगा. शिकायत के आधार पर अंडाल थाने में बीएनएस की धारा 64(1)/61(2)/351(2)/3(5)/77 और 4/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ. दुष्कर्म का आरोपी के साथ एक अन्य राज हरिजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक आरोपी फरार है. दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग होने के कारण उसे होम भेज दिया गया. दूसरे आरोपी को अदालत ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

केस नंबर – 2

दुर्गापुर थाना क्षेत्र के बेनाचिती धुनराप्लॉट इलाके के निवासी ने शिकायत किया कि वह अपने भाई, भतीजा और 13 वर्षीय बेटी के साथ घर लौट रहे थे. मस्जिद मोहल्ला बेनाचिती इलाके में साहिल, दीपू, गोल्डन, मुबारक और अन्य युवकों ने उनलोगों का रास्ता रोका और उनकी बेटी के शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूने लगे. जिसे देखकर उनके भाई ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गयी. जिसमें उसका पैर बुरी तरह घायल हुआ. शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/74/62/3(5) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

केस नंबर – 3

जामुड़िया थाना क्षेत्र की परसिया माजीपाड़ा इलाके की एक आदिवासी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के बेडरूम से निकलकर चारदीवारी के अंदर ही शौच के निकली थी. अचानक चारदीवारी फांदकर पड़ोसी अजय माद्दी अंदर आ गया और उन्हें पीछे से पकड़कर जमीन पर पटक दिया और दुष्कर्म किया. चिल्लाने पर उसके पति रूम से बाहर निकले, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करके भाग गया. बाद में उसके पिता और अन्य रिश्तेदार आकर उसके पति के साथ मारपीट की. शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 64(1)/329(4)/115(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version