सुभाषपल्ली मोड़ पर बुलडोजर से तीन दुकानें ध्वस्त, उखड़े दुकानदार

अग्रिम सूचना दिये बगैर दुकानें ढहाने की कार्रवाई से काफी नुकसान का दावा

By GANESH MAHTO | August 2, 2025 10:21 PM
an image

जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर की गयी कार्रवाई लेकिन किसके निर्देश पर हुई, किसी को नहीं पता बर्नपुर, हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर के सुभाषपल्ली मोड़ स्थित सड़क के किनारे फुटपाथ की दुकानों पर शुक्रवार रात अचानक बुलडोजर चलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. सड़क किनारे स्थित तीन अस्थायी दुकानों को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया. जिसमें दो मीट एवं एक चाय की दुकान शामिल है. इस कार्रवाई से लोग काफी आश्चर्यचकित हो गये. क्योंकि किस एजेंसी के द्वारा कार्रवाई की गई है. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. दुकान तोड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीड़ित दुकानदार मोहम्मद नौशाद एवं सुरेश मंडल ने बताया कि उनको कुछ जनप्रतिनिधियों से सूचना मिली थी कि रविवार को फुटपाथ के दुकानों को तोड़ा जायेगा. लेकिन शुक्रवार की रात बिनी किसी नोटिस एवं सूचना के बुलडोजर लगाकर दुकान को तोड़ दिया गया. वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने बताया था कि थाना में जलजमाव के कारण दुकानों को तोड़े जाने की जानकारी उनको दी गयी थी. पीड़ित दुकानदारों ने कार्रवाई में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि हीरापुर थाना के पास सड़क किनारे के फुटपाथ के दुकानों को तोड़े जाने के बजाय रात के समय सुभाष पल्ली मोड़ स्थित बीच के तीन दुकानों को तोड़ दिया गया. जो पूरी तरह से गलत है. दुकान को तोड़े जाने की सूचना पहले मिलने पर वे दुकान में रखे सामान को बाहर निकाल लेते, लेकिन इसके लिए भी कोई समय नहीं दिया गया. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर स्थानीय तृणमूल कर्मियों से कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उनलोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. रात के समय हुयी इस कार्रवाई से बर्नपुर के फुटपाथ के दुकानदारों ने हड़कंप का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version