दुर्गापुर में शिक्षा विभाग की इमारत पर तृणमूल कांग्रेस का बैनर

सरकारी दफ्तर पर राजनीतिक संदेश को लेकर भाजपा ने जतायी आपत्ति

By GANESH MAHTO | July 26, 2025 12:55 AM
an image

दुर्गापुर. शुक्रवार को शहर के 32 नंबर वार्ड अंतर्गत पलासडीहा स्थित शिक्षा विभाग की इमारत पर तृणमूल कांग्रेस का बैनर लगाये जाने से राजनीतिक विवाद छिड़ गया. बैनर लगाए जाने को लेकर उप-जिला शिक्षा अधिकारी विवादों में घिर गये हैं, हालांकि उन्होंने इस मामले में किसी भी जानकारी से इनकार किया है.

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की शहीद सभा चार दिन पहले ही सम्पन्न हो चुकी है, फिर भी शुक्रवार को दुर्गापुर सर्कल स्कूल इंस्पेक्टर एवं सर्कल विकास अधिकारी भवन पर पश्चिम बंगाल तृणमूल शिक्षक संगठन की ओर से “एकुशे जुलाई धर्मतला चलो ” लिखा हुआ एक बैनर टंगा देखा गया. यह बैनर कार्यालय के प्रवेश द्वार के ठीक सामने लटका हुआ था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गये.

तृणमूल ने बताया साजिश, अधिकारी बोले– जानकारी नहीं

दूसरी ओर दुर्गापुर नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष और तृणमूल नेता अमिताभ बनर्जी ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह विपक्ष की साजिश है. उन्होंने कहा कि भाजपा और माकपा सुर्खियों में आने के लिए इस तरह का बैनर लगाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उप-विभागीय शिक्षा अधिकारी रीता प्रतीक घोष ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें इस बैनर के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह नहीं पता कि इसे किसने लगाया. विवाद बढ़ने के बाद अंततः बैनर हटा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version