अस्वस्थ होने से अनुब्रत नहीं पहुंचे बोलपुर एसडीपीओ ऑफिस, भेजे पांच वकील

बीरभूम जिले के बोलपुर थाने के आइसी लिटन हलदार से फोन पर कथित तौर पर अभद्रता से बोलने व धमकाने के बाद इसके सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर मचे बवाल के बाद बुलाये जाने पर भी शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो बोलपुर एसडीपीओ कार्यालय नहीं पहुंचे.

By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:31 PM
feature

बीरभूम.

बीरभूम जिले के बोलपुर थाने के आइसी लिटन हलदार से फोन पर कथित तौर पर अभद्रता से बोलने व धमकाने के बाद इसके सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर मचे बवाल के बाद बुलाये जाने पर भी शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो बोलपुर एसडीपीओ कार्यालय नहीं पहुंचे. उन्हें 11:00 बजे तक वहां पहुंचना था. हालांकि उनकी ओर से पांच वकील एसडीपीओ ऑफिस पहुंचे और पुलिस अधिकारी को बताया कि अनुब्रत अस्वस्थ हो गये हैं और आने में असमर्थ हैं. यह भी बताया कि रविवार को वे एसडीपीओ ऑफिस पहुंच सकते हैं.

मालूम रहे कि शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने एक पुलिस अधिकारी से फोन पर अनुब्रत मंडल की कथित रूप से ‘अपमानजनक व गाली-गलौज वाली’ भाषा का इस्तेमाल करने की निंदा की. बाद में पार्टी से बयान जारी होने के करीब एक घंटा बाद अनुब्रत ने लिखित माफी मांगते हुए कहा कि वह कभी किसी पुलिसकर्मी के निरादर की कल्पना भी नहीं कर सकते, चाहे वह एक सामान्य सिपाही हो या कोई वरिष्ठ अधिकारी. इससे पहले सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हुई थी, जिसमें कथित तौर पर मंडल की आवाज है. क्लिप में बीरभूम के धाकड़ नेता अनुब्रत को थाना प्रभारी(आइसी) को फोन पर कथित तौर पर धमकाते हुए सुना जा सकता है. हालांकि उक्त ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. अनुब्रत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और बाद में तृणमूल कार्यालय से उनके लिए एक नोटिस भी जारी किया गया.

सूत्रों की मानें, तो रविवार को अनुब्रत सिउड़ी जिला अदालत अथवा, कलकत्ता हाइकोर्ट से मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी दे सकते हैं. वहीं, उक्त घटना के बाद अनुब्रत मंडल के आचरण को लेकर भाजपा, माकपा व कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version