आज भाजपा का होगा विरोध प्रदर्शन
प्रतिनिधि, आसनसोल.
बर्नपुर के कालाझरिया में स्थित पीएचई के कलेक्टर वेल ब्रिज के टूटकर गिर जाने को लेकर रानीगंज कोल्डफील्ड क्षेत्र के बड़े इलाके में पीने के पानी की समस्या पैदा होने की आशंका जतायी जा रही है. गुरुवार को उक्त मु्द्दे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए संवाददाता सम्मेलन किया. गुरुवार को आसनसोल राजमार्ग स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य के साथ आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी उपस्थित थे.
देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि कालाझरिया पीएचई का कलेक्टर वेल का ब्रिज गिरने की घटना चिंता का विषय है. इसके लिए एकमात्र जिम्मेदार दामोदर नदी से अवैध और अवैज्ञानिक रूप से बालू निकालना है. उन्होंने इसके लिए सत्ता पक्ष के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सत्ताधारी नेताओं की प्रत्यक्ष मदद की वजह से ही नदी से बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब आम जनता को तृणमूल नेताओं के इस लालच का भुगतान करना होगा. उनको पीने के पानी के लिए भी तरसना होगा.
अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आज तृणमूल और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हो गये हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में लोग चोर के पर्यायवाची के रूप में तृणमूल कांग्रेस कहेंगे.
वहीं कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि पुलिस द्वारा अवैध रूप से बालू तस्करी के आरोप में कुछ ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया गया है. यह बेहद हास्यास्पद है, क्योंकि ये ट्रैक्टर चालक कुछ पैसों के लिए यह काम करते हैं. ठीक वैसे ही जैसे कोयले के अवैध खदानों में कोयला निकालने गये लोग दब कर मर जाते हैं.
असल दोषी वे लोग नहीं है, असल दोषी वे हैं जो इसे इस प्रकार के अवैध कारोबार के संचालन में सहयोग करते है. वे नेता असल दोषी हैं, जिनकी शह पर यह काला धंधा चल रहा है. प्रशासन की हिम्मत नहीं है कि उनको गिरफ्तार करें. भाजपा नेता श्री मुखर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भाजपा की तरफ से अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है