भातार में कीचड़ से ढक गयी है पक्की सड़क, रेंगते वाहन

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के कामारपाड़ा बामुनिया बेलतला से साहेबगंज जानेवाली पक्की सड़क की अवस्था देख कर आप यह अंदाजा नहीं लगा पायेंगे कि यह पिच वाली सड़क है. सड़क कीचड़ और मिट्टी से इस कदर पट गई है कि सड़क की जगह मालूम पड़ता है कि यह खेत है.

By AMIT KUMAR | April 29, 2025 9:27 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के कामारपाड़ा बामुनिया बेलतला से साहेबगंज जानेवाली पक्की सड़क की अवस्था देख कर आप यह अंदाजा नहीं लगा पायेंगे कि यह पिच वाली सड़क है. सड़क कीचड़ और मिट्टी से इस कदर पट गई है कि सड़क की जगह मालूम पड़ता है कि यह खेत है. और बस धान रोपाई की जरूरत है. इस मिट्टी और कीचड़ से सनी सड़क पर वाहनों की गति जहां धीमी पड़ गई है वहीं प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही है.

हैवी वाहनों के साथ दोपहिया गाड़ियों का इस सड़क से चलना चुनौतीपूर्ण हो गया है. ग्रामीण हरेकृष्ण घोष व वाहन चालक शेख सलाउद्दीन ने कहा, “लगता ही नहीं कि यहां पिच सड़क है. कीचड़ व मिट्टी से समूची सड़क लथपथ हो गयी है. मामले को लेकर पुलिस संबद्ध विभाग से बातचीत कर मसले के हल की दिशा में प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version