पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट की सड़क बदहाल, कोई नहीं पुरसाहाल
पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट से होकर गुजरी सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न कल - कारखानों में काम करनेवाले श्रमिक और अन्य कर्मचारियों को प्रतिदिन काफी मुश्किल होती है.
By AMIT KUMAR | July 8, 2025 9:51 PM
पानागढ़.
पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट से होकर गुजरी सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न कल – कारखानों में काम करनेवाले श्रमिक और अन्य कर्मचारियों को प्रतिदिन काफी मुश्किल होती है. यही नहीं, औद्योगिक क्षेत्र में आनेवाले विभिन्न वाहनों को भी भारी दिक्कतें हो रही हैं. हालत यह है कि सड़क पर असंख्य छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. बारिश में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाने से स्थिति विकट हो गयी है. आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है