बाराबनी प्रखंड: चरणपुर ओसीपी में कोयले की चट्टान गिरने से दो लोगों की हो गयी मौत

मृतकों के नाम गौरव बाउरी(43) व साधन बाउरी(30) बताये गये हैं.

By GANESH MAHTO | May 23, 2025 10:51 PM
an image

आसनसोल. बाराबनी प्रखंड अंचल के दोमुहानी ग्राम पंचायत क्षेत्र के चरणपुर खुली खदान (ओसीपी) में कोयले की चट्टान ढहने से दो लोग दब कर फंस गये. बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को खदान से बाहर निकाला और नजदीकी आसनसोल जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. मृतकों के नाम गौरव बाउरी(43) व साधन बाउरी(30) बताये गये हैं. घटना गुरुवार रात की है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो गौरव बाउरी बाराबनी थाना क्षेत्र के चरणपुर मिजाब और साधन बाउरी काशीडांगा उपरपाड़ा का रहनेवाला था. गुरुवार रात करीब 11:00 बजे ओसीपी में उतर कर दोनों लोग कोयला निकालने की कोशिश कर रहे थे. तभी ऊपर से कोयला की चट्टान गिरी, जिसके नीचे दोनों लोग दब गये. इसका पता चलते ही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ओसीपी के अंदर से दोनों लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साधन बाउरी राजमिस्त्री का काम करता था. घर में गैस खत्म हो गयी थी. साधन व उसका दोस्त गुरुवार रात खाना पकाने के लिए कोयला लाने गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version