जामुड़िया : अवैध कोयला खदान में जहरीली गैस से दो लोगों की मौत

राजनीति. घटना को लेकर तृणमूल व भाजपा में शुरू हो गयी सियासी खींचतान

By GANESH MAHTO | June 28, 2025 10:27 PM
feature

इसीएल के सातग्राम एरिया के नॉर्थ सियारसोल आमबागान में हुई घटना महज 400 रुपये की दिहाड़ी के लिए जान हथेली पर रख अवैध खदानों में काम करने की कैसी मजबूरी

पारिवारिक सूत्रों की मानें, तो जामुड़िया के हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत के बारुल गांव के चार लोग ठेका मजदूर के तौर पर देर रात आमबागान में अवैध रूप से कोयला काटने आये थे. आधी रात को चार मजदूरों में से रवि कर्मकार व संजीत बाउरी लगभग 50 फीट गहरी कोयला खदान के गड्ढे में गिर गये और जहरीली गैस का शिकार हो गये. उनके साथी किसी तरह वहां से निकल कर अपने गांव के लोगों और पीड़ित परिवार को सूचना दी.

शुरुआत में संजीत बाउरी का शव बरामद कर लिया गया था, जब एक व्यक्ति ने अपनी जान जोखिम में डाल कर खदान के शाफ्ट में घुस कर शव को रस्सी से लपेटा, लेकिन जहरीली गैस का स्तर ज्यादा होने से शव को तुरंत नहीं निकाला जा सका था. फिर सुबह 11:00 बजे तक स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने रस्सी में लिपटे एक शव को निकाल लिया और दूसरा शव अपराह्न करीब 3:00 बजे खदान से बाहर निकाला गया.

बचाव कार्य व राजनैतिक प्रतिक्रिया

राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version