बारिश के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की ट्रक से टक्कर
पुरुलिया. रविवार दोपहर लगभग तीन बजे पुरुलिया-बांकुड़ा 60 ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ासा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. यह दुर्घटना हुरा थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने मृतकों की पहचान कौशिक कर्मकार (23) और प्रसेनजीत महतो (28) के रूप में की है. कौशिक कर्मकार मोतीपुर इलाके के रहने वाले थे, जबकि प्रसेनजीत महतो काशीपुर थाना क्षेत्र के मेकादा गांव के निवासी थे.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुरुलिया की ओर से बांकुड़ा की तरफ जा रहे थे. दूसरी ओर से एक ट्रक पुरुलिया की ओर आ रही थी. इसी दौरान बारिश भी हो रही थी, जिससे मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ा और मोटरसाइकिल सीधे ट्रक में जा टकरायी.
हेलमेट नहीं पहनने से सिर पर लगी गंभीर चोट
घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण संभवतः उनकी मौत हुई.
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है