दुर्गापुर में इंटक की वार्षिकी पर की गयी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप के गुरुनानक रोड स्थित ‘आनंद लावण्या’ भवन में इंटक के 78वें स्थापना दिवस पर उससे संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्क्स यूनियन की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका राज्य इंटक के सचिव बोर्ड के सदस्य रजत दीक्षित ने यूनियन का ध्वज फहराया और फिर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की गयी.

By AMIT KUMAR | May 3, 2025 9:32 PM
an image

दुर्गापुर.

शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप के गुरुनानक रोड स्थित ‘आनंद लावण्या’ भवन में इंटक के 78वें स्थापना दिवस पर उससे संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्क्स यूनियन की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका राज्य इंटक के सचिव बोर्ड के सदस्य रजत दीक्षित ने यूनियन का ध्वज फहराया और फिर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की गयी. आतंकियों की गोली से मारे गये निर्दोष पर्यटकों के शोक में इस वर्ष केक नहीं काटा गया. संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने शहीद-वेदी पर फूल चढ़ाये और मृतकों की याद में एक मिनट का मौन रखा. श्री दीक्षित ने कहा कि इंटक की स्थापना 3 मई 1947 को देश की स्वतंत्रता से साढ़े तीन माह पहले राष्ट्रीय कांग्रेस के आदर्शों से प्रेरित होकर की गयी थी. इंटक पूरे देश में मजदूर वर्ग के कल्याण, कारखाना उत्पादन के उद्देश्य तथा मानवता की सेवा में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version