दुर्गापुर में सड़क पर धान रोपकर भाजपाइयों का अनोखा प्रदर्शन

इसी के विरोध में रविवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान के पौधे रोपकर और पानी में मछलियां छोड़कर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.

By GANESH MAHTO | August 3, 2025 11:38 PM
an image

दुर्गापुर. शहर के 28 नंबर वार्ड अंतर्गत मोचीपारा इलाके के आइटीआइ चौराहे से सटी सड़क लंबे समय से बदहाल है. लगातार बारिश के कारण यह महत्वपूर्ण सड़क जलभराव से गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इसी के विरोध में रविवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान के पौधे रोपकर और पानी में मछलियां छोड़कर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.

भाजपा का आरोप और चेतावनी

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी, तीन नंबर मंडल अध्यक्ष बुद्धदेव मंडल, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष तरुण दास और अन्य मंडल कार्यकर्ता मौजूद थे. चंद्रशेखर बनर्जी ने खराब सड़क के लिए सीधे तौर पर दुर्गापुर नगर निगम और एडीए को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि रोजाना रेत से लदे ट्रैक्टर इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. विकास के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क खेत जैसी दिख रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क की तुरंत मरम्मत नहीं की गई, तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

इस बाबत दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासनिक बोर्ड सदस्य राखी तिवारी ने कहा कि मानसून के दौरान कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश कम होते ही सड़क की मरम्मत कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version