गूगल मैप पर पुलिस के खिलाफ अप्रिय बातें, दुर्गापुर में हंगामा
शहर के डीएसपी टाउनशिप में एएसपी स्टेडियम के सामने का भाग जब आप गूगल मैप्स पर खोलते हैं, तो आपको सड़क के उस हिस्से पर साइनबोर्ड दिखता है, जिस पर बांग्ला में लिखा है ''पुलिस यहां गाड़ियां रोकती है, पैसे लेती है''! इसे लेकर शहर में नेटिजंस के बीच हंगामा मच गया है.
By AMIT KUMAR | March 15, 2025 9:33 PM
दुर्गापुर.
शहर के डीएसपी टाउनशिप में एएसपी स्टेडियम के सामने का भाग जब आप गूगल मैप्स पर खोलते हैं, तो आपको सड़क के उस हिस्से पर साइनबोर्ड दिखता है, जिस पर बांग्ला में लिखा है ””पुलिस यहां गाड़ियां रोकती है, पैसे लेती है””! इसे लेकर शहर में नेटिजंस के बीच हंगामा मच गया है. यातायात पुलिस ने कहा कि वे इसकी जांच करेंगे कि ऐसा किसने किया और कड़ी कार्रवाई करेंगे. मालूम रहे कि एएसपी स्टेडियम के सामने एक रोटरी है. हर दिन हजारों लोग उस सड़क से यात्रा करते हैं. कई बाइक और कार चालक गूगल मैप्स पर लोकेशन ट्रैक करके उस सड़क पर यात्रा करते हैं.
शराब पीकर गाड़ी चलाने या हेलमेट नहीं पहनने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. सख्त यातायात उपायों के कारण दुर्घटनाओं में कमी आई है. वसंत महोत्सव के दौरान भी कोई दुर्घटना नहीं हुई. हमें नहीं पता कि मोबाइल लोकेशन पर यह सब कौन लिख रहा है जांच की जाएगी और कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है