पुलिस के बर्ताव के खिलाफ बेगुनिया मोड़ पर विहिप ने किया चक्काजाम

कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की कुल्टी शाखा ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने बराकर के बेगुनिया मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध जताया.

By AMIT KUMAR | July 7, 2025 9:58 PM
an image

आसनसोल.

कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की कुल्टी शाखा ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने बराकर के बेगुनिया मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध जताया. प्रदर्शन से इलाके में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. विहिप सूत्रों के अनुसार रविवार को बराकर में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के दौरान संगठन के कुछ सदस्य बराकर स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर से सटे इलाके में मौजूद थे. आरोप है कि ताजिया गुजरने के बाद एक पुलिस अफसर ने उनसे कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया.

दूसरी ओर, पुलिसिया दुर्व्यवहार के आरोपों को नकारते हुए कुल्टी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हमने स्थिति नियंत्रित करने के लिए अपना कर्तव्य पूरा किया. आरोपों की जांच की जायेगी. हालांकि इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए तनाव रहा. पर पुलिस व प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति संभल गयी. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुलिस व स्थानीय संगठनों के बीच बातचीत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version