पानागढ़: महिला बोर्ड सदस्यों से बदसलूकी का वीडियो वायरल, उप प्रधान पर गंभीर आरोप

पूर्व बर्दवान जिले के गलसी एक ब्लॉक के बुदबुद ग्राम पंचायत के उप प्रधान रुद्र प्रसाद कुंडू पर महिला कोऑपरेटिव बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष और एक मौजूदा सदस्य के साथ दादागिरी करने का आरोप लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 17, 2025 1:42 AM
feature

प्रतिनिधि, पानागढ़

पूर्व बर्दवान जिले के गलसी एक ब्लॉक के बुदबुद ग्राम पंचायत के उप प्रधान रुद्र प्रसाद कुंडू पर महिला कोऑपरेटिव बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष और एक मौजूदा सदस्य के साथ दादागिरी करने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इलाके में तनाव और उत्तेजना फैल गयी है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है.

शिकायत के बाद मामला गरमाया

पूर्व अध्यक्ष रूमा रुइदास और एक अन्य महिला सदस्य ने घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मेल के माध्यम से भेजी है. उन्होंने प्राथमिक उपचार के लिए मानकर ग्रामीण अस्पताल में भी संपर्क किया. उप प्रधान रुद्र प्रसाद कुंडू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गयी है. मामले की जांच की मांग तेज होती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version