तृणमूल कांग्रेस संचालित पंचायत के प्रधान ने बीडीओ पर विपक्ष के लिए दलाली करने का आरोप लगाया, जिसका जवाब देते हुए बीडीओ ने कहा कि काम सरकारी नियमों के अनुसार हो रहा है. हालांकि, व्यक्तिगत हमलों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.
By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:55 PM
अंडाल.
तृणमूल कांग्रेस संचालित पंचायत के प्रधान ने बीडीओ पर विपक्ष के लिए दलाली करने का आरोप लगाया, जिसका जवाब देते हुए बीडीओ ने कहा कि काम सरकारी नियमों के अनुसार हो रहा है. हालांकि, व्यक्तिगत हमलों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.
तृणमूल नेताओं का विरोध प्रदर्शन
बुधवार को मदनपुर पंचायत के प्रधान और पंचायत समिति के सदस्यों ने अंडाल प्रखंड कार्यालय के बाहर बीडीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत प्रधान व युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष पार्थ देवासी ने आरोप लगाया कि बीडीओ योजनाओं के लाभ वितरण में पक्षपात कर रहे हैं, जिससे तृणमूल समर्थक वंचित रह गये हैं.
सरकारी योजनाओं में भेदभाव का आरोप
बीडीओ की सफाई- काम नियमों के तहत हो रहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है