‘एक तो सिद्धार्थ राणा ने ग्रामीणों को कार से रौंदा, ऊपर से कर रहे दबंगई’

जामुड़िया प्रखंड के ब्लॉक-दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और जामुड़िया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं.उन पर पांच ग्रामीणों को अपनी कार से कुचलने और बाद में जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगा है, जिससे इलाके में भारी तनाव फैल गया है, हालांकि, सिद्धार्थ राणा ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:52 PM
feature

जामुड़िया.

जामुड़िया प्रखंड के ब्लॉक-दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और जामुड़िया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं.उन पर पांच ग्रामीणों को अपनी कार से कुचलने और बाद में जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगा है, जिससे इलाके में भारी तनाव फैल गया है, हालांकि, सिद्धार्थ राणा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

क्या है पूरा मामला

गुरुवार शाम को जामुड़िया थाना अंतर्गत चिचुरिया ग्राम पंचायत के बगडीहा गांव में यह घटना हुई. स्थानीय निवासी टुम्पा बाउरी और सुभाष बाउरी के अनुसार, वे गांव से सटे हनुमान मंदिर के पास खड़े थे, तभी सिद्धार्थ राणा ने कथित तौर पर तेज गति से अपनी कार चलाई और पांच महिलाओं व एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

राणा का खंडन और आरोपों का इतिहास

हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि गुरुवार शाम को जब सिद्धार्थ राणा की तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को टक्कर मारी, तो वे घायल हो गईं. ग्रामीणों ने कार न रोकने पर उनका पीछा किया और कार पर ईंट-पत्थर फेंके स्थानीय लोगों का यह भी दावा है कि उन्हें टक्कर मारने के बाद सिद्धार्थ ने कथित तौर पर उनसे कठोर बातें भी कहीं.

क्या कहते हैं राजनीतिक दल

माकपा नेता मनोज दत्ता ने दिसंबर 2024 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तब भी पार्टी ने कोई कदम नहीं उठाया था उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल का मुख्य लक्ष्य अपने नेताओं को बचाना है जो “विभिन्न तरीकों से जबरन वसूली में शामिल हैं. अवैध बालू खनन से जुड़ा विवाद

ग्रामीणों की चेतावनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version