दामोदर नदी के किनारे बसे होने के बावजूद वल्लभपुर ग्राम पंचायत के बांसतला इलाके में पिछले एक महीने से अनियमित पानी की आपूर्ति और पिछले कुछ दिनों से पानी बिल्कुल न आने से परेशान स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर 1:00 बजे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रास्ते पर पानी रखने के बर्तन रखकर अपना विरोध दर्ज कराया.
पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीण
आंदोलनकारी महिलाओं का कहना था कि उनके इलाके में पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति बिल्कुल अनियमित है.उनके घरों में पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन लगाई गई है, लेकिन उससे पानी आना तो दूर, आपूर्ति ही नियमित नहीं हो रही है. उनका यह भी कहना था कि पिछले तीन से चार दिनों से रास्ते में लगे सार्वजनिक नलों में भी पानी नहीं आ रहा है. कई लोगों ने बताया कि उन्हें मुंह से खींचकर पानी निकालना पड़ रहा है, जो कि अत्यंत कष्टदायक है.महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उन्हें सुचारु रूप से पानी की आपूर्ति नहीं मिलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. स्थानीय माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि लगातार इस तरह पीने की पानी की समस्या से लोगों को यहां जूझना पड़ रहा है, पर बड़ा दुख कब विषय है की बल्लभपुर ग्राम पंचायत के प्रधान को ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए एक मिनट के लिए भी समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक नया रिजर्वर और नए पंप की व्यवस्था नहीं होती है तब तक यहां के लोगों को इसी तरह पीने के पानी का कष्ट उठाना पड़ेगा. हालांकि यहां के ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है
पुलिस और स्थानीय नेताओं का हस्तक्षेप
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर रानीगंज थाने की बल्लभपुर चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उनके साथ बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान सिदान मंडल और एगरा ग्राम पंचायत के उप-प्रधान संजीव गोराई भी मौजूद थे.
आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है