पाइप लाइन बिछाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चार महिलाओं समेत 12 घायल

विवार को जल मिशन परियोजना के पानी की पाइप लाइन लगाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच कुदाल, लाठी, डंडा, रॉड और पत्थर से जमकर मारपीट हो गई.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 12, 2025 12:12 AM
an image

तीन की हालत नाजुक

प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के बडातल दो ग्राम पंचायत के सीमानपुर इलाके में रविवार को जल मिशन परियोजना के पानी की पाइप लाइन लगाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच कुदाल, लाठी, डंडा, रॉड और पत्थर से जमकर मारपीट हो गई. इस हिंसा में चार महिलाओं समेत कुल 12 लोग घायल हो गये हैं.

घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है जिन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घायलों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

पाइप लाइन के रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद : पीड़ित परिवार का कहना है कि पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछायी जा रही थी, तभी पड़ोसी गौतम आड़ी और उसके परिवार वालों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. पीड़ितों के मुताबिक इस हमले में उनके परिवार के सात लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर, गौतम आड़ी ने आरोप लगाया है कि बिना जगह मापे ही सामने वाले लोग पाइप लाइन बिछाने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया. इसी बीच झड़प शुरू हो गयी जो मारपीट में बदल गयी. घटना में दोनों पक्षों के कुल बारह लोग घायल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version