दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में जम कर हुई झड़प, उत्तेजना के मद्देनजर पहुंचा भारी पुलिस बल दर्जनों भाजपाइयों को पकड़ सिउड़ी थाने ले गयी पुलिस, बाद में छोड़ा बीरभूम के रामपुरहाट में भी सड़क पर उतरे भाजपाई, पुलिस की लाठी से एक महिलाकर्मी जख्मी बीरभूम. जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र में मयूरेश्वर नदी पर बने तिलपाड़ा बैराज में दरार के प्रतिवाद में शनिवार को प्रशासनिक भवन के समक्ष भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया. उस दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर भाजपाइयों पर हमला कर दिया. दोनों ही पक्षों में जम कर झड़प हुई. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा व कई अन्य नेता मौजूद थे. उत्तेजना व तनाव बढ़ने पर भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया और बिगड़ती स्थिति संभाली. ध्रुव साहा समेत कई अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. इधर, घटना की सूचना पाते ही अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने कहा कि आज भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा की अगुवाई में तिलपाड़ा बैराज को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी तृणमूल के लोगों ने पहुंच कर दबंगई दिखाने की कोशिश की. मौके पर तृणमूलकर्मी, भाजपाइयों से उलझ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना के बाद वहां उत्तेजना का माहौल है. इधर, तिलपाड़ा बैराज की समस्या को लेकर जिलाधिकारी विधान राय के साथ पुलिस अधीक्षक अमनदीप व अन्य अधिकारी बैठक कर रहे हैं. मालूम रहे कि शुक्रवार से तिलपाड़ा बैराज के क्षतिग्रस्त होने की समस्या को देखते हुए सेतु से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. सभी वाहनों को सैंथिया होते हुए भेजा जा रहा है. शनिवार को बैराज के मसले को लेकर भाजपा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उक्त घटना को लेकर बीरभूम के रामुपुरहाट में भी भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया, जहां कथित तौर पर पुलिस की लाठी से एक महिला कार्यकर्ता सनाका कनाई के घायल होने की सूचना है.
संबंधित खबर
और खबरें