अंडाल में धंसान से हुई क्षति की भरपाई करे इसीएल

इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की खासकाजोडा कोलियरी एजेंट कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर सीएमसी एचएमएस की ओर से विरोध सभा आयोजित की गयी.

By AMIT KUMAR | March 12, 2025 9:43 PM
an image

अंडाल.

इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की खासकाजोडा कोलियरी एजेंट कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर सीएमसी एचएमएस की ओर से विरोध सभा आयोजित की गयी. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में इसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य व सीएससी के सचिव विष्णुदेव नोनिया, लडंतु नोनिया, प्रताप कुमार, कमरुज्जमां, विजय अधिकारी, गोपाल चौधरी, मनोज नोनिया, राहूल चौहान, पूर्व जिला परिषद कर्माध्यक्ष रेणु देवी नोनिया, चंदना अधिकारी, अंजली देवी, दुर्गावती सिंह, राजकुमार मांझी, सुरजीत चटर्जी ,उमेश कोड़ा, प्रदीप भंडारी व अन्य नेतागण मौजूद रहे. सभा के मंच से विष्णुदेव नोनिया ने कहा खासकाजोडा में बार-बार धंसान हो रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल की जनता के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. लक्ख़ी भंडार से लेकर स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री, रूपोश्री आदि स्कीमों से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. विरोध सभा को विजय अधिकारी, प्रदीप भंडारी, रिना बर्नवाल, राहूल चौहान आदि ने संबोधित किया. सभा का संचालन एल नोनिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version