पुरुलिया : पुंचा से उठा बंगालियों पर अत्याचार के खिलाफ प्रतिवाद का स्वर

यह रैली बांग्ला भाषा आंदोलन की ऐतिहासिक भूमि मानी जाने वाली पाकबिरा स्थित स्मारक से आरंभ होकर गौतम बुद्ध मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई.

By GANESH MAHTO | July 28, 2025 1:26 AM
an image

भाजपा शासित राज्यों में बांग्लाभाषियों पर कथित अत्याचार के खिलाफ तृणमूल की रैली पाकबिरा स्मारक से निकली रैली, बुद्ध मंदिर परिसर में हुआ समापन पुरुलिया. भाजपा शासित राज्यों में बंगाल और बांग्ला भाषी लोगों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को पुंचा के पाकबिरा से एक प्रतिवाद रैली निकाली गयी. यह रैली बांग्ला भाषा आंदोलन की ऐतिहासिक भूमि मानी जाने वाली पाकबिरा स्थित स्मारक से आरंभ होकर गौतम बुद्ध मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई. इसके बाद वहां एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री संध्या रानी टुडू, जिला सभापति एवं विधायक राजीव लोचन शरण, विधायक सुशांत महतो, जिला चेयरमैन शांतिराम महतो, सभाधिपति निवेदिता महतो, सहसभाधिपति सुजय बनर्जी समेत हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे. ‘1912 के आंदोलन की धरती से 2025 का नया संकल्प’ प्रतिवाद सभा में जिला सभापति राजीव लोचन शरण ने कहा कि ठीक उसी तरह जैसे 1912 में बिहार प्रांत से अलग होकर बंगालियों ने अपने भाषा अधिकार की लड़ाई पाकबिरा से शुरू की थी, आज 2025 में एक बार फिर बंगालियों को अपमानित करने और प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिवाद रैली भाजपा की उन नीतियों के खिलाफ है जो बंगालियों के अस्तित्व और सम्मान पर हमला करती हैं. राजीव लोचन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन अब जिले के सभी प्रखंडों और इलाकों तक पहुंचेगा ताकि भाजपा द्वारा कथित रूप से बंगालियों पर किए जा रहे अत्याचार को जनता के सामने लाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version