रामप्रसादपुर के बाउरीपाड़ा में दामोदर नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम मोहम्मद अंसार (17) बताया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नदी में अंधाधुंध खनन से जगह-जगह असमान गहराई हो गयी है, जिससे आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.
By AMIT KUMAR | May 12, 2025 9:42 PM
अंडाल.
रामप्रसादपुर के बाउरीपाड़ा में दामोदर नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम मोहम्मद अंसार (17) बताया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नदी में अंधाधुंध खनन से जगह-जगह असमान गहराई हो गयी है, जिससे आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे नजीराबाद का रहनेवाला मोहम्मद अंसार अपने चार दोस्तों के साथ बाउरीपाड़ा में दामोदर नदी घाट पर नहाने उतरा था. नहाते समय फिसल कर गहराई में चले जाने से किशोर डूबने लगा. दोस्त तैर कर तुरंत पास गये और अंसार को पानी से बाहर निकाला. उसके पेट में काफी पानी चला गया था. दोस्तों ने अंसार की छाती पर दबाव देकर उसे होश में लाने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है