सालबनी में पानी के लिए कोहराम, किया चक्काजाम

तीन वर्षों से बांकुड़ा ब्लॉक-02 अंचल के सालबनी ग्राम में पाइप लाइन बिछी हुई है, पर अब तक पानी नहीं आया है. मंगलवार को गांव की सैकड़ों महिलाओं व बच्चों ने छातना सड़क पर खाली पात्रों के साथ उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटा तक चक्काजाम किया गया.

By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:30 PM
an image

बांकुड़ा.

तीन वर्षों से बांकुड़ा ब्लॉक-02 अंचल के सालबनी ग्राम में पाइप लाइन बिछी हुई है, पर अब तक पानी नहीं आया है. मंगलवार को गांव की सैकड़ों महिलाओं व बच्चों ने छातना सड़क पर खाली पात्रों के साथ उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटा तक चक्काजाम किया गया, जिससे वहां से यातायात बाधित रहा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से वहां स्थिति सामान्य हुई प्रदर्शनरत महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें दो किलोमीटर दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है, जो बेहद कष्टकर काम है.

इस बारे में पीएचई विभाग के जूनियर इंजीनियर तरुण बेरा ने कहा कि जो टैंक बनाया गया है, वहां से पानी पहले गांववालों को मिल रहा था. किंतु कुछ दिनों बाद से इलाके के निचले क्षेत्रों में पानी आने लगा है. चूंकि सालबनी कुछ ऊपर है, लिहाजा वहां पानी नहीं जा पा रहा है. इसे समझते हुए एक योजना बनायी गयी है, जिस पर काम पूरा होने में पांच माह लगेंगे. तब लोगों के घर पाइप से पानी जाने लगेगा. तब तक टैंकर से गांव में पानी पहुंचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version