चिरका गांव में शराबबंदी के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं
जिला के पुरुलिया प्रखंड-एक अंचल के अधीन चिरका गांव में शराबबंदी की मांग पर वहां की महिलाओ ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. विरोध रैली निकाल कर शराब के कारोबार को बंद करने की मांग की.
By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:58 PM
पुरुलिया.
जिला के पुरुलिया प्रखंड-एक अंचल के अधीन चिरका गांव में शराबबंदी की मांग पर वहां की महिलाओ ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. विरोध रैली निकाल कर शराब के कारोबार को बंद करने की मांग की. शराब के खिलाफ संदेशों वाले पोस्टर और डंडे लेकर महिलाओं ने विरोध रैली निकाली. गांव की सुनीता महतो व शिवानी महतो ने बताया कि उनके गांव में कई ऐसे स्थान हैं, कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते हैं. पुलिस व प्रशासन से कई बार शिकायत की गयी, पर अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए मजबूर होकर महिलाओं ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. मांग की कि गांव में शराब के गोरखधंधे को बंद कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है