पानागढ़ में रही होली की धूम, हुड़दंगियों को लेकर पुलिस रही चौकस
शनिवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाज़ार में भी होली का उत्साह शहर व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह देखा गया. गीत की धुन पर स्थानीय कई संस्थाओं के लोगों को नाचते-गाते जगह-जगह देखा गया. सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में हुल्लड़बाजी को देखते हुए कांकसा पुलिस की चौकसी शहर में जगह जगह देखी गई.
By AMIT KUMAR | March 15, 2025 9:12 PM
पानागढ़.
शनिवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाज़ार में भी होली का उत्साह शहर व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह देखा गया. गीत की धुन पर स्थानीय कई संस्थाओं के लोगों को नाचते-गाते जगह-जगह देखा गया. सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में हुल्लड़बाजी को देखते हुए कांकसा पुलिस की चौकसी शहर में जगह जगह देखी गई. युवाओं की टोली होली के रंग में सराबोर गली गली देखने को मिली. हर गली, हर मोहल्ले में बजते फिल्मी गानों, भोजपुरी गानों पर युवाओं को थिरकते देखा गया .हालांकि होली के मद्देनजर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने कई लोगों को हुल्लड़बाजी तथा मद्यपान को लेकर हिरासत में लिया है .
होली पर मिट गये दलगत भेद
उधर, जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड में बाबा संघ के युवाओं ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह से ही युवाओं को थिरकते हुए कुर्ताफाड़ होली खेलते देखा गया. ठंडई पीकर संघ के युवाओं के साथ इलाके के लोग झूम उठे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है